FAQs

❓ Frequently Asked Questions (FAQs)

❓ Frequently Asked Questions (FAQs)

आपको फिल्म किराए पर लेने के बाद 48 घंटे तक इसे देखने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान आप इसे जितनी बार चाहें देख सकते हैं।

नहीं, फिल्म को केवल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के ज़रिए देखा जा सकता है। डाउनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

आप फिल्म को मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, और Desktop पर देख सकते हैं। बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

आप फिल्म को रेंट लेने के बाद 24 घंटे में केवल 4 बार लॉग इन कर सकते हो | अगर गलती से आपकी Login Limit पूरी हो जाये तो आप हमें Contact पेज पर जाकर WhatsApp कर सकते हो |

✅ फिल्म को आप आपके रेंटल प्लान के मुताबिक HD, FHD और 4K क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते हैं | साथ ही यह आपकी इंटरनेट स्पीड पर भी निर्भर करेगा। अतः रेंटल प्लान का चुनाव अपने इन्टरनेट और device की क्षमता के अनुसार करें |

अगर आपको फिल्म देखने में कोई परेशानी हो रही है, तो कृपया अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करें या पेज को Refresh करें या Player की सेटिंग में जाकर Playback क्वालिटी Change करें| फिर भी समस्या बनी रहे, तो हमारे Contact Support से संपर्क करें।

अगर पेमेंट कट गया लेकिन फिल्म एक्सेस एक्टिव नही हुआ तो ऐसी कोई भी तकनिकी समस्या के लिए हमें Contact पेज पर जाकर WhatsApp करें|

बेहतर और Smooth Playback अनुभव के लिए Google Chrome, Microsoft Edge का उपयोग करें|

आप UPI, Debit/Credit Card, Net Banking और Wallets (Paytm, Google Pay, PhonePe) का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।

नहीं, एक बार भुगतान करने के बाद कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। कृपया किराए पर लेने से पहले सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें। हमारी No Refund Policy देखें|

फिल्म किराए पर लेने के बाद, आपको ईमेल और आपके My Account पर स्ट्रीमिंग लिंक मिल जाएगा।

अगर ब्राउज़र में लॉग इन करने के बाद जब ब्राउज़र बंद किया जाता है तो वापस लॉग इन मांगता है, इससे बचने के लिए लॉग इन के समय “Remember Me” चेकबॉक्स को चेक करके लॉग इन करें |

वर्तमान में आप Google Chrome या Microsoft Edge ब्राउज़र में Akme Cinema की वेबसाइट पर जाकर ऊपर राईट कोने में Three Dot/Line के Icon पर क्लिक करके वहां से Add to Home Screen/Device या Apps पर क्लिक करके Akme Cinema को अपने Device पर एक App की तरह उपयोग कर सकते हो| ऐसा करने से Akme Cinema की App आपके Home Screen या Desktop पर Install हो जाएगी|

Scroll to top